एसटीएफ ने पकड़ा 60 लाख की हरियाणा निर्मित शराब

434

गोरखपुर। एसटीएफ गोरखपुर की यूनिट ने अवैध शराब का कारोबार करने वाली गिरोह के चार सदस्यों को 60 लाख की हरियाणा निर्मित शराब के साथ बरामद किया है। इस बड़ी खेप को कारोबारी देवरिया पहुंचाने की फिराक में थे कि मुखबिर के जरिए एसटीएफ को सूचना हाथ लगी।
प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार 1500 पेटी में 72000 सीसी अवैध शराब क्रेजी रोमियो व्हिस्की ब्रांड की मिली। जिसकी कीमत 60 लाख है ।

Advertisement

आरोपियों के पास एक ट्रक फॉर्च्यूनर गाड़ी पैन कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल फोन एटीएम कार्ड लाइसेंसी राइफल जिंदा कारतूस मतदाता पहचान पत्र 1400 नगदी दो फर्जी नंबर प्लेट एक फर्जी बिल्टी एसटीएफ ने बरामद किया है।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मंजीत जाट पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम थाना धनोरा जनपद सोनीपत हरियाणा जयदीप पुत्र खुशीराम राकेश कुमार पुत्र जिले सिंह संदीप कुमार पुत्र बारुराम निवासी सोनीपत हरियाणा के रहने वाले है।