विदेशी जमातियों को शरण देने वाले प्रोफेसर को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने किया निलंबित

533

लगातार चेतावनी के बाद भी जानकारी छिपाने और विदेशियों को शरण देने वाले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहम्मद शहीद को सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे प्रोफेसर के खिलाफ प्रयागराज की शिवकुटी पुलिस ने महामारी ऐक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और उन्हें जेल भी भेज दिया गया है।

Advertisement

प्रोफेसर शाहिद के खिलाफ 9 अप्रैल को एफआईआर दर्ज हुई थी और 21 अप्रैल को गिरफ्तार करने के बाद अगले दिन उन्हें जेल भेज दिया गया था। प्रफेसर पर निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने की जानकारी छिपाने और जमातियों को प्रयागराज की मस्जिद में ठहराने के मामले में दो थानों में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए।