फर्जी तरीके से चार पहिया वाहन पर प्रेस व B.S.F का स्टिकर लगाना पड़ा महंगा

579

चार लोगों पर गंभीर धाराओं में केस तथा वाहन सीज

Advertisement

महराजगंज जिले में दिनांक 23/ 24 अप्रैल पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत घुघली चौकी के उपनिरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह लॉक डाउन के दौरान घुघली कस्बा के सुभाष चौक बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान ने एक शानदार काम किया है। फर्जी तरीके से अपनी गाड़ी पर एक मीडिया संस्थान का स्टिकर लगाकर घूम रहे चार युवकों को पकड़ा गया । चारों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बांकेलाल गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता, वार्ड नंबर 8 घुघली, मुक्तेश्वर चंद्र जायसवाल पुत्र सुभाष चंद्र, ग्राम- रामपुर बल्डीहा ,मो. रफीक पुत्र इशहाक, ग्राम- रामपुर बल्डीहा और रामप्रसाद पुत्र गजेद्र, ग्राम पौहरिया एक कार में सवार होकर सड़क पर घूम रहे थे। लॉकडाउन की सख्ती में पुलिस चेकिंग में पता चला कि कार टीयूवी 300 नंबर UP 56 V 6363 पर एक सफेद पेपर पर एक मीडिया संस्थान का नाम लिखा है। यही नहीं गाड़ी पर बीएसएफ का भी स्टीकर चिपका मिला।

जब इन युवकों से चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह और सिपाही विनोद सिंह, अरुण कुमार रोहित कुमार और सौरभ चंद्र वर्मा ने सुभाष चौक पर घुघली में कड़ाई से पूछताछ की तो इनकी पोल-पट्टी खुल गयी। कोई कागजात न दिखा पाने पर इनको पुलिस थाने ले आय़ी, ई चालान एप में जांच हुई तो पता चला कि न तो गाड़ी आरटीओ में कहीं रजिस्टर्ड है और न ही चेचिस आदि दर्ज है । जिसपर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 59/2020 धारा 188, 269, 419, 420, 467, 471 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया और चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

रिपोर्ट: जितेंद्र वर्मा, महाराजगंज