10 प्रदेशों में कोरोना को लेकर फिर से अलर्ट जारी, उत्तर प्रदेश के कई जिले हुए कोरोना मुक्त

627

गोरखपुर। देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण कुछ कम होता नज़र आरहा है।

Advertisement

एक ओर जहां देश के बड़े राज्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर जोर पकड़ रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश में तो एक्टिव केस हर दिन कम ही होते जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में जहां केस दिन पर दिन लगातार कम हो रहे हैं, वहीं दस राज्यों में केस लगातार बढ़ रहे हैं।

प्रतिदिन दो से ढाई लाख सैंपल की टेस्टिंग की जा रही है। बीते 24 घंटे में दो लाख 48 हजार 152 कोविड सैम्पल की जांच की गई और इस दौरान 36 नए संक्रमित मिले हैं। इसी दौरान 76 लोगों को कोरोना से ठीक हुए हैं।

24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही। अब प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.60 प्रतिशत है। प्रदेश में अब एक्टिव कोविड केस की संख्या 664 है। इनमें भी 452 लोग घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

प्रदेश के अलीगढ़, अमरोहा, हाथरस, एटा, फर्रुखाबाद, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, प्रतापगढ़ और श्रावस्ती में अब एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।