कैंपस में हुए कथित सुसाइड मामले की रिटायर्ड जज से न्यायिक जांच कराएगा गोरखपुर यूनिवर्सिटी
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह बढ़ते विवाद को देखते हुए बीएससी गृह विज्ञान तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका कुमारी के निधन के मामले की जांच विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाइकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अगुवाई में न्यायिक जांच कराने का फैसला लिया है।
चार सदस्यीय समिति में सेवानिवृत न्यायाधीश, एक कार्यपरिषद सदस्य के साथ दो विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी होंगे।
समिति द्वारा हर पहलू की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन को उपलब्ध कराई जाएगी।