रंगोली एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

434

गगहा:आरपीएस पब्लिक स्कूल गगहा के प्रांगण में शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

Advertisement

रंगोली प्रतियोगिता में रेड हाउस को प्रथम तथा ब्लू हाउस एवं येल्लो हाउस को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान मिला। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में कक्षा 10 के छात्र देवदत्त शर्मा प्रथम, कक्षा आठ के विकास कुमार द्वितीय तथा कक्षा 8 के ही दिव्य प्रजापति को तृतीय स्थान मिला

निर्णायक के रूप में डीवीएनडीसी गोरखपुर के हेड ऑफ डिपार्टमेंट बॉटनी डॉ. परीक्षित सिंह एवं अमित कुमार यादव रहे।

इस अवसर पर प्रबंधक मुनेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिह , प्रधानाचार्य ए एस शुक्ला ,कृपाशंकर सिंह , दिवाकर शर्मा, तनुजा पांडे , सरफराज अहमद सूरज सिंह , अजेंन्दर सिंह आदि मौजूद थे .