पुलवामा आतंकी हमले में देवरिया का लाल हुआ शहीद..

529

कल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 3 बजकर 20 मिनट के करीब आतंकी हमला हुआ जिसमें सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए जबकि 45 से ज्यादा घायल हुए। आतंकी हमले में देवरिया का लाल शहीद हो गया। देर रात जैसे ही इसकी खबर गाव पहुंची कोहराम मच गया। भटनी थाना क्षेत्र के छपिया जयदेव निवासी विजय कुमार मौर्य सीआरपीएफ में कास्टेबल बिगुलर के पद पर तैनात थे। वह दो दिन पूर्व छुट्टी से वापस हेडक्वार्टर पहुंचे थे और वहा से ड्यूटी के लिए रवाना हो रहे थे।शहीद के बड़े भाई अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि हेडक्वार्टर से फोन पिता रामायण सिंह के पास आया है। मैं गुजरात से गाव के लिए रवाना हो रहा हूं। वह नौ साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। शादी 2014 में हुई थी।उनकी डेढ़ साल की एक बेटी है।

Advertisement