कुशीनगर में 50 से ज्यादा अध्यापकों ने दिया सामुहिक इस्तीफा..

539

कुशीनगर।

Advertisement

कुशीनगर में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद से 58 अध्यापकों ने एक साथ सामुहिक इस्तीफा दे दिया है बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति ना होने से वो सभी नाराज़ है। उनकी मांग है कि एमडीएम भोजन बनवाने की जिम्मेदारी से भी उन्हें मुक्त किया जाये। एक साथ 58 प्रधानाध्यापकों के इस्तीफे से बेसिक शिक्षाविभाग में हड़कंप मच गया है। विशुनपुरा ब्लॅाक के हैं सभी प्रधानाध्यापक।