Home उत्तर प्रदेश कुशीनगर में 50 से ज्यादा अध्यापकों ने दिया सामुहिक इस्तीफा..

कुशीनगर में 50 से ज्यादा अध्यापकों ने दिया सामुहिक इस्तीफा..

कुशीनगर।

कुशीनगर में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद से 58 अध्यापकों ने एक साथ सामुहिक इस्तीफा दे दिया है बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति ना होने से वो सभी नाराज़ है। उनकी मांग है कि एमडीएम भोजन बनवाने की जिम्मेदारी से भी उन्हें मुक्त किया जाये। एक साथ 58 प्रधानाध्यापकों के इस्तीफे से बेसिक शिक्षाविभाग में हड़कंप मच गया है। विशुनपुरा ब्लॅाक के हैं सभी प्रधानाध्यापक।

Exit mobile version