अभ्यर्थियों ने दी योगी सरकार को धमकी,कहा नियुक्ति पत्र दो वरना करेंगे सामूहिक आत्मदाह..

610

परिषदीय स्कूलों की 68,500 सहायक भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित हो जाने के बाद 26,944 पद खाली रह गए थे, जिसको लेकर निराश अभ्यर्थी अपने घरों से दूर राजधानी लखनऊ के ईको गार्डेन में कई दिनों से डेरा डाले हुए हैं।इस बीच कड़ी धूप और मूसलाधार बारिश की मार झेल रहीं महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को पुलिस की बर्बरता का शिकार भी होना पड़ा।कई अभ्यर्थी बुरी तरह चोटिल हुए हैं, लेकिन अभ्यर्थी आज भी योगी सरकार से नियुक्ति की गुहार लगा रहे हैं।शिक्षक नियुक्ति से बाहर हुए 26,944 अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से राजधानी के ईको गार्डेन में नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग कर रहे हैं.। अभ्यर्थियों का कहना है कि नियुक्ति पत्र जारी न होने पर वे लोग सामूहिक रूप से आत्मदाह कर प्राण त्याग देंगे।

Advertisement