सीएम योगी ने शिक्षकों को दी सौगात,विश्वविद्यालयों में सातवां वेतनमान किया लागू…

642

शिक्षक दिवस से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों को तोहफा दिया। यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक में सरकार ने फैसला लिया कि अब विश्वविद्यालयों में सातवां वेतनमान लागू होगा।आपको बताते चले कि विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की लंबे समय से वेतन बढ़ाने की मांग चल रही थी।कैबिनेट बैठक में कुल 12 फैसले लिए गए हैं।केंद्र सरकार पहले से सातवें वेतनमान का लाभ दे रही है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यह लागू हो चुका है।कैबिनेट का यह फैसला एक जनवरी 2016 से लागू होगा। एक जनवरी 2016 से अब तक का विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को एरियर का भुगतान भी किया जायेगा।सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के 18 विश्वविद्यालयों के अध्यापक लाभान्वित होंगे. मंत्री ने बताया कि इस पर करीब 921.54 करोड़ का खर्च आएगा।

Advertisement