अभिनंदन के अभिनंदन को तैयार भारत..

417

पिछले दिनों हुई एक भारतीय वायुसेना के आपरेशन में फंसे हमारे जाबाज पायलट अभिनदंन को पाकिस्तान ने कैद कर लिया था। जिसके बाद से भारत के लोगों में काफी आक्रोश था। भारत की ओर से लगातार दबाव की वजह से पाकिस्तान ने पायलट को रिहा करने का फैसला किया। आपको बता दें कि कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में कहा कि कल यानी शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत भेज दिया जाएगा। जिसके बाद से भारत के लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गयी और अब पूरा भारत अपने जाबाज पायलट अभिनंदन के जोरदार अभिनंदन की तैयारी में लगा है। आपको बता दें कि अमृतसर के वाघा बॉर्डर पर भारी संख्या में लोग अभिनंदन का स्वागत करने के लिए खड़े है। अभिनंदन का परिवार भी दिल्ली से अमृतसर के लिए रवाना हो चुका है।

Advertisement