दिनरात लोगों की सेवा में जुटे कोरोना योद्धाओं को ग्रामीणों ने किया सम्मानित

461

गोरखपुर। कोरोना संक्रमण के कारण लॉक डाउन में लगे कोरोना योद्धाओं को अध्यक्ष व्यापार मण्डल कुसम्ही बाजार के अवधेश जायसवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी जगदीशपुर रामप्रवेश सिंह ,आरक्षी नागेन्द्र भारद्वाज,जिलापंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह,सेक्रेटरी छोटेलाल यादव व सफाई कर्मी रामसूरत व गणेश को पुष्प गुच्छ देकर माला पहनाकर, और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे व्यापार मण्डल के अवधेश जायसवाल ने कहा कि जबसे लॉक डाउन की घोषणा सरकार द्वारा किया गया।तबसे हमारे क्षेत्र के चौकी प्रभारी जगदीशपुर व उनके हमराहियों द्वारा क्षेत्र में लॉक डाउन कराने के लिये सराहनीय कार्य किया जा रहा है। वहीं कुसम्ही बाजार में तैनात सेक्रेटरी व सफाई कर्मियो द्वारा किये गए कार्य सराहनीय है।हमारे क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह द्वारा लॉक डाउन में गरीब असहाय लोगो की मदद भी सराहनीय कार्य है।

Advertisement

सम्मान पाकर गदगद हुए चौकी प्रभारी रामप्रवेश सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के समय से हम क्षेत्र लोगो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहे है तथा किसी को कोई दिक्कत नही हो पूरा ख्याल रखा जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश रही कि क्षेत्र में कोई भूखा न रहे।

सेक्रेटरी छोटेलाल यादव ने सम्मान के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे सफाई कर्मियो की टीम पूरे तन मन धन से काम कर रही है।इस मौके अमरदीप सिंह पिंकू,रामकिशुन गुप्ता, विनोद निषाद,बड़ेलाल,मुकेश गुप्ता,अविनाश जायसवाल,सुबह जायसवाल,जय प्रकाश जायसवाल आदि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मौजूद रहे।