वाग्भट अवार्ड 2023 से वैद्य इंद्रासन प्रजापति को सम्मानित किया गया

1996

गोरखपुर। आयुर्वेद फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह 2023 में गोरखपुर के वैद्य इंद्रासन प्रजापति को उनके निस्वार्थ आयुर्वेद उत्थान एवं सामाजिक कल्याण में एक उच्च स्तरीय सेवा गोरखपुर में देने पर आयुर्वेद फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा उत्कृष्ट सेवा हेतु वाग्भट अवार्ड 2023 से वैद्य इंद्रासन प्रजापति को सम्मानित किया गया।

Advertisement

यह सम्मान समारोह शुद्धि – हिम्म्स, चड्डा पब्लिक स्कूल मुराद नगर रुड़की गंगा नहर टावर रोड मेरठ,उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया था। वैघ इंद्रासन प्रजापति गोरखपुर में बुद्ध विहार पार्ट ए तारामंडल रोड स्थित प्रयाग आयुर्वेद सुपर स्पेशलिटी पंचकर्म हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का संचालन करते है, जिसमें समय-समय पर शिविर के माध्यम से गरीब व्यक्तियों को आयुर्वेद पद्धति द्वारा निशुल्क इलाज भी किया जाता है।

वैद्य इंद्रासन प्रजापति जिले में समय-समय पर आयुर्वेद कैंपों के माध्यम से लोगों में आयुर्वेद के प्रति जनजागृति का कार्य करते रहते है एवं लोगों को अपने भारत के प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्सा में वर्णीत आयुर्वेदिक औषधि द्वारा उनका उपचार कर अनेकों नेक जटिल बीमारियों से निजात दिलाने का कार्य करते है आगे बातचीत मे उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में पुनः सनातन संस्कृति के अनुरूप आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को उत्कृष्ट स्थान दिलाने हेतु सतत प्रयासरत रहूंगा।

उक्त अवसर पर जे एन नौटियाल NCISM, महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अवधूत बाबा गिरी जी महाराज,हीम्स शुद्धिग्राम के संस्थापक आचार्य मनीष जी,AFI के संस्थापक डॉ अभिषेक गुप्ता जी समेत देश के कोने कोने से आये वैद्यकीय अधिकारी गण मौजूद रहे।