अल्टिमेट खो-खो लीग पहले सीजन के विजेता टीम के कोच विनय कुमार जायसवाल के घर वापसी पर हुआ भव्य स्वागत

251

गोरखपुर। आई पी एल और प्रो कबड्डी के जैसा ही पहला अल्टिमेट खो खो लीग जो पुणे महाराष्ट्र में आयोजित किया गया था जिसमें ओड़िशा जगरनॉट्स टीम एक एतिहासिक जीत दर्ज की और मानबेला का लाल विनय जायसवाल उसी विजयी टीम का कोच था। इनके पिता रामज्ञान जयसवाल एक आटो चालक है गांव की गलियों से पूरे भारत में अपना पहचान बनाया है। गोरखपुर का मान बढ़ाया है।

Advertisement

विनय जी से बात करने पर भारतीय खो खो संघ के अध्यक्ष श्री सुधांशु मित्तल सर और महासचिव श्री एम एस त्यागी सर को दिल से धन्यवाद दिया और साथ ही उत्तर प्रदेश एमेच्योर खो खो संघ के अध्यक्ष संजय प्रताप सिंह, महासचिव शिवानन्द नायक, कोषाध्यक्ष रविकांत मिश्रा और उत्तर प्रदेश एमेच्योर खो खो संघ से जुडे़ सभी पदाधिकारी, कोच, खिलाड़ी का धन्यवाद दिया, साथ ही उपस्थित सभी लोगो को धन्यवाद दिया।

इस मौके पर पार्षद पद प्रत्याशी कुद्दुस अली, पार्षद काशिम अली, एडवोकेट भीम भास्कर, लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल, इस्माइल, सोनू जायसवाल, हिमांशू वर्मा, मनीष यादव, अशोक, विवेक कुमार,सभी मित्रगण और ग्रामवासी उपस्थित रहे।