दुर्गा पांडालो में लगायें सीसीटीवी, आनंद तभी आयेंगा जब नियम कानून की परिधि मे रहेंगे : एसपी साउथ

116
एसपी साउथ
एसपी साउथ
Advertisement

बड़हलगंज। सत्कार होटल के प्रांगण में एसपी दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने आगामी त्याहारों को देखते हुए पीस कमेटी की मीटिंग ली। उनोहने मीटिंग में कहा कि दुर्गा पूजा का आनंद तभी मिलेगा जब आप नियम और कानून की परिधि मे रहेंगे। त्योहार परम्पराओं के अनुसार होगा। नयी परम्परा की शुरुआत एसडीएम व सीओ की संस्तुति पर होगा। कानफोड़ू डीजे कदापि न बजायें। बड़हलगंज ब्लाक मे 193 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित होंगी।

Advertisement
एसपी साउथ
एसपी साउथ

शुक्रवार को श्री सिंह पीस कमेटी की मिटिंग में भारी संख्या मे आयें दुर्गा पूजा समिति के आयोजको को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी भीड़ को देखकर लग रहा हैं कि

एसएचओ ने सभी से वार्ता किया हैं
श्री सिंह ने कहा कि स्थापित होने वाले पांडाल में लोहे का पोल व नंगा तार नही होना चाहिए. साथ ही हर पांडाल मे एक ड्रम पानी, दो बाल्टी, दो मग जरूर रखे। ऐसा कोई स्लोगन या गाना न बजायें जिससे किसी की भावना आहत हो।

Advertisement

सोमरस वालों को पांडाल व विसर्जन से दूर रखने की नसीहत दी। मीटिंग में एसडीएम रोहित कुमार मौर्य, सीओ जगतनारायण कन्नौजिया, चेयरपर्सन बीरु सोनकर, महेश उमर, श्रीकांत सोनी, वीरेन्द्र एडवोकेट आदि सहित लगभग 400 लोग मौजूद रहे।

Advertisement