TV पर फोटो देख पता चला कि पुलवामा हमले में घायल हुआ है गोरखपुर का लाल..

493

गोरखपुर।

Advertisement

14 तारीख को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों की शहादत को कोई भूल नहीं सकता। इस आतंकी हमले में कई जवान घायल भी हुए थे जिनको देखने और उनका हाल जानने गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर गए थे। जवानों का हाल पूछते गृह मंत्री का वीडियो टेलीविज़न पर चल रहा था। इस हमले में गोरखपुर का रहने वाला जवान अवधेश कुमार 2011 में CRPF जॉइन किये थे। उनकी पोस्टिंग झारखण्ड थी जिसके बाद उनकी पोस्टिंग श्रीनगर कर दी गयी। गुरुवार को जम्मू से श्रीनगर जाते समय उनकी बात माँ से हुई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वो श्रीनगर जा रहे है। कुछ देर बाद खबर आई कि पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें 40 CRPF के जवान शहीद हो गए परन्तु इस खबर से अवधेश के घर वाले बेखबर थे। अगले दिन अवधेश के छोटे भाई ने उनकी तस्वीर टीवी पर देखी जिसके बाद पता चला कि इस हमले में उनका भाई भी घायल हुआ है। पिता के पूछने पर कि उसने ये सूचना उनको क्यों नहीं दी तो घायल अवधेश ने कहा कि खबर सुनकर कहीं आपकी तबीयत ना खराब हो जाये इसलिए आपको नहीं बताया। आपको बता दे अवधेश गोरखपुर के गुलहरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले है और इनकी शादी 2016 में संध्या से हुआ था दोनो की एक बेटी भी है जिसका नाम ज्योति है।