आज फिर बढ़ा गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल का दाम, अब ये हुआ भाव

513

गोरखपुर। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव किया गया है। गोरखपुर जिले में लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। रविवार को भी इनके दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इससे लोगों की मुश्किले बढ़ गई हैं।

Advertisement

गोरखपुर शहर में रविवार को पेट्रोल 95.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल 87.22 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पेट्रोल के दाम में 0.02 पैसे की बढ़त हुई है। वहीं डीजल के दाम में 0.02 पैसे बढ़ गए हैं। इससे वाहन चालकों को खासकर लंबी दूरी तय करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।