आज गोरखपुर में कोरोना के 8 नए मामले आये सामने, आंकड़ा पहुँचा 53

759

गोरखपुर। कोरोना के कहर से जहां सीएम सिटी गोरखपुर कुछ दिन पहले तक अछूता था तो वहीं अब मामला बिगड़ता दिख रहा है। रोजाना कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। कल तक जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 45 था तो वहीं आज 8 नए मामले आने के बाद अब आंकड़ा 53 हो गया है। इसकी पुष्टि खुद सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने की है।

Advertisement

सीएमओ द्वारा जारी किये गए आंकड़े में आज 8 नए मामले सामने आए हैं जिसमें 1 उनवल, 2 खजनी, 2 नवापार, 1 पिपराइच, 1 पीपीगंज, और 1 जंगल कौड़िया है। वहीं अभी तक 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है और 6 लोग सही हो चुके हैं।