महराजगंज।
के.के.पाण्डेय
महराजगंज/नौतनवां तहसील के परसा मलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहरगड्डी में एक ज्वेलरी की दुकान में सोमवार रात्रि के समय करीब दो बजे के लगभग चोरों ने नौतनवां ठूठीबारी मार्ग पर स्थित ज्वेलरी के दुकान के शटर का ताला तोड़कर ढाई किग्रा चांदी और 75 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए। ग्रामीण आक्रोशित होकर काफी बवाल किए वहीं पीड़ित दुकानदार संदीप वर्मा ने परसा मलिक थाने में तहरीर देकर घटना के जांच की मांग की है साथ ही उन्होंने बताया कि मेरे दुकान के बगल में स्थित इंडियन बैंक पर दो होमगार्ड रात्रि में तैनात रहते हैं।
लेकिन वह होमगार्ड दो दिन से ड्यूटी पर नहीं है और आज रात हमारे दुकान में चोरी हो गई अतः हम ग्रामीण इस चोरी की घटना का निष्पक्ष जांच चाहते हैं।करीब पांच से छ:लाख रुपये का नुकसान हुआ है हमारे पास जीवीका चलाने का अन्य कोई और मार्ग नहीं है बस इसी दुकान से ही मेरे परिवार का रोजीरोटी चलता था लेकिन चोरों ने दुकान भी साफ कर दिया।मौके पर पहुंच परसामलिक पुलिस जांच में जुट गई है।