गोरखपुर।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाहन पर आज समाजवादी छात्र सभा ने गोरखपुर विधविद्यालय गेट पर NRC और CAB बिल का विरोध किया गया। छात्रों पर पुलिसिया उत्पीड़न व बर्बरता के ख़िलाफ़ चेतावनी देते हुए तत्काल प्रभाव से छात्रसंघ की बहाली के सम्बंध में कुलपति की अनुपस्थिति में प्राक्टर को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष, गविष दुबे और महानगर अध्यक्ष इम्तेयाज खां समेत भारी संख्या में छात्र नेता उपस्थित रहे।