Home उत्तर प्रदेश बेंगलुरु में गोरखपुर के युवक की सड़क हादसे में मौत..

बेंगलुरु में गोरखपुर के युवक की सड़क हादसे में मौत..

गोरखपुर

सुनील गहलोत

गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के असौजी बाजार निवासी एक 25 वर्षीय युवक की बेंगलुरु में सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिवार में चीख-पुकार मच गया। परिजन शव आने के इंतजार में बेसुध पड़े हैं। असौजी बाजार निवासी अशोक गौड़ का लड़का किशनदेव गौड़(25) विगत 6 वर्ष से अपने परिवार की माली स्थिति सुधारने के लिए बेंगलुरु में रहकर पेंट-पॉलिश का काम करते थे।

आवश्यकता पड़ने पर समय-समय पर घर आ जाया करते थे। रोज की भांति सोमवार को सुबह करीब 10 बजे काम पर निकलने के बाद उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बंगलुरू में रह रहे उनके अन्य भाइयों ने जब इसकी जानकारी अपने गांव असौजी बाजार में परिजनों को दी तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोगों की भी आंखे भर आईं।

मृतक युवक के पिता व बाबा बेसुध पड़े थे तो वहीं पत्नी पूजा व माता शकुंतला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक किशनदेव पांच भाई व दो बहनों में पांचवे नंबर के थे। किशनदेव कि शादी छह माह पूर्व संतकबीरनगर के हरिहरपुर(जगदीशपुर) गांव में पूजा के साथ हुई थी।

Exit mobile version