Home गोरखपुर गोरखपुर प्राणी उद्यान में मनाया गया विश्व गैंडा दिवस

गोरखपुर प्राणी उद्यान में मनाया गया विश्व गैंडा दिवस

गोरखपुर। प्राणि उद्यान में आज आए हुए दर्शकों और इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने मिलकर गैंडा के बाड़े के सामने केक काटकर और बच्चों में चॉकलेट का वितरण कर इस दिवस को मनाया।

प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव ने बताया कि प्राणी उद्यान गोरखपुर में वर्तमान में दो गैंडे हैं एक नर और एक मादा। नर का नाम हर और मादा का नाम गौरी है, दोनों की उम्र लगभग 7 वर्ष की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पहल पर इन दोनों को असम के चिड़ियाघर से वर्ष 2022 के मार्च महीने में यहां लाया गया था।

प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि यहां उनके बाड़े में तमाम इंतेजामत किए गए हैं जिससे कि आने वाले समय में इनका यहां प्रजनन होगा और इनकी संख्या बढ़ेगी।

भारत में गैंडों की संख्या बहुत ही कम है और इनका अवैध शिकार भी किया जाता है। हम सभी लोगों को मिलकर उनके संरक्षण पर विशेष कार्य करने की आवश्यकता है।

इनके संरक्षण के लिए सरकार के द्वारा कड़े कानून के साथ-साथ इनके संवर्धन के लिए व्यापक रूप से व्यवस्थाएं भी की गई है।

कार्यक्रम में इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के डिवीजनल रिटेल सेल्स हेड एस वी सिंह के साथ आशुतोष सिंह, अकिल मोहम्मद, आकाश भट्ट, प्राणी उद्यान गोरखपुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी जीपी राय, गौरव वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

Exit mobile version