“खबर का असर” अब जल्द बनेगी रोड, मुगलहा की जनता ने गोरखपुर लाइव का जताया आभार

526

गोरखपुर। कुछ दिन पहले गोरखपुर लाइव के आयुष द्विवेदी द्वारा गोरखपुर स्थित मुगलहा की दयनीय स्थिति को चैनल पर प्रकाशित किया गया था, जिसमें वहां की जनता ने अपना दर्द बयां कर रही थी क्योंकि वहां सड़क नहीं था। आबादी ठीक ठाक होने के बावजूद भी सालों से सड़क नहीं था जिसकी वजह से वहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। समस्या वाली बात गोरखपुर लाइव के संपादक आयुष तक वहां के पार्षद प्रत्याशी नीरज जायसवाल ने पहुँचायी। बात जनहित की थी तो भला इसमें गोरखपुर लाइव कहाँ पीछे हटता। आयुष सच्चाई को दिखाने खुद मुग़लहा पहुँचे और फिर वहां की समस्याओं को आम पब्लिक और जिम्मेदारों तक पहुँचाया। अगले ही दिन सालों से आंखें मूंदे साहब लोगों की नींद खुली और फिर वो हुआ जिसका सालों से इंतजार था। मुग़लहा में अगले ही दिन सड़क बनने के लिए ईट पत्थर गिर गया और सड़क निर्माण के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये भी आवंटित किए गए। खबर का असर होते ही क्षेत्र की जनता ने आयुष द्विवेदी को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी रखा पर तबियत सही न होने के कारण आयुष उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। इसके बाद जब आयुष ठीक हुए तो मुग़लहा के पार्षद प्रत्याशी नीरज जायसवाल और वेद रत्न शुक्ला खुद गोरखपुर लाइव के ऑफिस पहुँचकर आयुष द्विवेदी को माला पहनाकर सम्मानित किया और क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार भी जताया।

Advertisement