गोराखपुर। मोहद्दीपुर गोलीकांड के आरोपित बदमाश फरारी के दौरान पुलिसकर्मियों के संपर्क में थे। मुख्य आरोपित शुभम सिंह सिंघाडा और शुभम सिंह बरहज को गोरखपुर पुलिस सरगर्मी से ढूंढ रही थी।
Advertisement
बताया जा रहा है कि महराजगंज व देवरिया में तैनात पुलिसकर्मियों को उनके बारे में जानकारी थी। यह लोग उनके परिजनों व शुभचिंतकों के संपर्क में भी थे।
मामला सामने आने के बाद डीआइजी ने जांच के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट के आधार पर बदमाशों को प्रश्रय देने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी
सरेराह फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में अभियुक्त अरनव सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह निवासी अम्बेडकर नगर थाना बेवाना जनपद अम्बेडकर नगर हाल पता दिव्य नगर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया।@Uppolice #UPPolicepic.twitter.com/bsGlsZcUxi
21 सितंबर को कैंट क्षेत्र में बिशुनपुरवा से लेकर मोहद्दीपुर तक सड़क पर भिड़े युवकों के दो गुट ने मारपीट व फायरिंग की थी, जिसमें रामगढ़ताल क्षेत्र के भगत चौराहा निवासी प्रापर्टी डीलर जितेंद्र यादव को गोली लगी थी।
कैण्ट क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना की साजिशकर्ता शातिर अभियुक्त जाकिब खान पुत्र जकी खान निवासी पुर्दीलपुर थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर को किया गया गिरफ्तार।@Uppolice#UPPolicepic.twitter.com/tUruYAZzlT
इस घटना का मुख्यमंत्री व डीजीपी कार्यालय ने संज्ञान लिया था। डीआइजी ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश एसएसपी को दिए थे।
इसके बाद मुख्य आरोपित मोतीराम अड्डा, रामपुर के अहिरवाती टोला निवासी शुभम सिंह सिंघाड़ा व उसके साथी देवरिया, बरहज के जयनगर निवासी शुभम सिंह के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था।
कैण्ट क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति को घायल कर सड़क सरेराह दहशत फैलाने वाला शातिर अभियुक्त विनय कुमार सिंह उर्फ जानू पुत्र साधू शरण सिंह निवासी ग्राम भैरोपुर थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को किया गया गिरफ्तार ।@Uppolice#UPPolicepic.twitter.com/XBj1rchwsQ