उरुवा में दिल्ली से आयी महिला की मौत को लेकर हड़कंप

852

गोरखपुर। उरुवा थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर में 17 अप्रैल को दिल्ली से आयी महिला की मौत को लेकर हड़कंप मच गया। मौके पर उरुवा पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की कोरोना टीम पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग की कोरोना टीम के डॉक्टर ने बताया कि महिला में कोरोना बीमारी के कोई लक्षण नहीं पाये गये। महिला की मौत हार्ट अटैक से हुयी है।

Advertisement

गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम कोठा भलुआन निवासिनी 65 वर्षीया फातिमा पत्नी असगर 21 मार्च को दिल्ली से अपने घर कोठा भलुवान आयी। फातिमा को रक्तचाप की बीमारी थी। अपने घर से 16 अप्रैल को उरुवा थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर में अपनी लड़की के घर आयी थी।

बताया जाता है कि पहाड़पुर आने के बाद उन्हें उल्टी दस्त शुरू हो गया। जिसका इलाज लोकल डॉक्टर से हुआ। इसी दौरान उनकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि फातिमा को रक्तचाप की बीमारी भी थी।

अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को लेकर आम लोगों के मन में कोरोना बीमारी को लेकर काफी खौफ है। इसी के चलते 17 अप्रैल को जब फातिमा की मौत हुयी तो फातिमा के दिल्ली से आने को लेकर लोगों के मन में कोरोना महामारी को लेकर खौफ पैदा हो गया।

ग्रामीणों ने इसकी तत्काल सूचना उरुवा थाने पर दी ।उरुवा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, कोरोना प्रभारी उपनिरीक्षक अजीत यादव के साथ ग्राम पहाड़पुर पहुंचे।

जहां से थानाध्यक्ष उरुवा ने सूचना देकर स्वास्थ्य विभाग की कोरोना टीम को बुलाया । स्वास्थ्य विभाग की कोरोना टीम ने मृत महिला की जांच करने के उपरांत मौत का कारण हार्ड अटैक से होना बताया।

कोरोना टीम ने बताया कि फातिमा में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। स्वास्थ्य विभाग की कोरोना टीम के डॉ मोहम्मद आबिद, शिवधनी प्रसाद, इमाम अली, अवधेश ने मृत महिला की जांच किया।