सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का हाटा बाजार में चंद्र प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में हुवा स्वागत

374

गोरखपुर। सपा नेता प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का क्षेत्र के हाटा बाजार,भीटी मोड़ पर प्रबुद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत् किया गया।

Advertisement

खेत खलिहान् कुटीर उद्योग किसान नवजवान पटेल यात्रा लेकर चल रहे सातवें चरण के क्रम में गोरखपुर से मऊ जाते समय हाटा बाजार भीटी मोड़ पर प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत हुआ।

स्वागत् से अभिभूत नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि “आज प्रबुद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में स्वागत समारोह के उत्साह व भीड़ को देखकर निश्चय रूप से कहा जा सकता है कि यह स्वागत् कार्यक्रम सपा सरकार प्रदेश में जोरदार वापसी का आगाज है, मै इसके लिए चन्द्र प्रकाश शुक्ल और उनकी टीम का आभार प्रकट करता हूं”।

इस दौरान संजय शुक्ल, शैलेष यादव, वकील निषाद, योगेश मौर्य, सत्येंद्र सिंह, अर्पित शुक्ल, पप्पू निषाद, राज निहाल नवरत्न सिंह, ग्राम प्रधान आधाराम यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।