93 प्रतिशत पाकर शाम्भवी मिश्रा ने दक्षिणांचल गोरखपुर को किया गौरवान्वित

2609
Advertisement

गोरखपुर। आज सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में जिले के कई मेधावियों ने अपना लोहा मनवाया। शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने भी अच्छे रिजल्ट देकर अपने स्कूल का मान बढ़ाया।

Advertisement

आपको बात दें की केन्द्रिय माध्यमिक शिक्षा परिषद के आज जारी हुए परिक्षा फल में ए. के. मेमोरियल पब्लिक स्कूल झुमिला बाजार की हाईस्कूल की छात्रा शाम्भवी मिश्रा ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टापर बनी।

वहीं श्वेता दुबे 90, हर्षिता पाल 87.3 ,अंकिता ओझा 86 प्रतिशत अंक हासिल किया। जबकि इण्टरमीडिएट के छात्र गौरव प्रजापति 85, कुशाग्र दुबे 82, छवि विश्वकर्मा तथा ऐस्प्रा सिंह ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किया।

Advertisement

इनकी इस उपलब्धि पर प्रबन्धक गदाधर दुबे तथा प्रधानाचार्या गीता पाण्डेय ने बधाई देते हुए सभी सफल छात्र तथा छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।

Advertisement