आईपीएल के तर्ज पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल प्रीमीयर लीग 2023 सीजन-2 का भव्य आगाज
गोरखपुर। पार्वती वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में उत्तर प्रदेश फुटबॉल प्रीमीयर लीग 2023 का भव्य आयोजन गोरखपुर में किया जा रहा है जोकि उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ से संबंधित है इस प्रतियोगिता में तीन लाख का पुरस्कार राशि प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता टीमों को प्रदान किया जाएगा। प्रदेश में सीजन 2 दिनांक 11 जून से 15 जून के बीच इस प्रतियोगिता का भव्य आगाज किया जाएगा सभी मैच रात एवं दिन को खेला जाएगा जिसका ट्रॉयल रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में आगामी 21 मई 2023 को सुबह 9 बजे से प्रथम ट्रायल होना सुनिश्चित किया गया है।
प्रदेश के सभी जिला से ट्रायल के अंतर्गत कुल 64 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा आईपीएल के तर्ज पर इन खिलाड़ियों की आर्थिक मदद हेतु नीलामी एवं बोली लगाकर टीम का गठन किया जाएगा आगामी 4 जून 2023 को गोरखपुर में किसी प्रतिष्ठित संस्थान पर नीलामी के अंतर्गत कुल 4 फ्रेंचाइजी एवं टीम का गठन किया जाएगा नीलामी द्वारा प्राप्त संपूर्ण धनराशि आर्थिक सहायता के क्रम में खिलाड़ियों को प्रदान किया जाएगा चुने गए सभी खिलाड़ी टीम के गठन के उपरांत अपने अपने प्रतिनिधित्व संस्था के लिए खेलेंगे प्रदेश के सभी जिलों के खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले रहे है।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने हेतु वृद्धि स्तरीय मंच प्रदान करना है हमारी संस्था बिना किसी सरकारी सहयोग के खेल प्रतियोगिताओं का विगत कई वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजन कर रही है इसी क्रम में हमारी संस्था विभिन्न खेल प्रेमी संस्थाओं के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से खिलाड़ियों को आर्थिक मदद की साथ एक वृद्धि एवं ऐतिहासिक मंच प्रधान करना है।