रेलवे प्लेटफार्म टिकट का रेट बढ़ा दिया गया है, अब 10 की जगह देने होंगे 30 रुपये

624

रेलवे ने 5 मार्च से देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन टिकट की बिक्री शुरू कर दी है। हालांकि पहले जो टिकट 10 रुपए में मिलता था, उसके लिए अब 30 रुपए चुकाने होंगे। वहीं राजधानी दिल्ली जैसे चुनिंदा स्टेशनों पर ऐसे एक टिकट की कीमत 50 रुपए हो गई है। इस फैसले पर रेलवे का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण ये कीमत बढ़ाई गई है, ताकि ज्यादा लोग रेलवे प्लेटफॉर्म पर न आएं। यह भरोसा भी दिया गया है कि हालात सुधरने पर प्लेटफॉर्म टिकट फिर सस्ता कर दिया जाएगा। रेलवे ने एक बयान में कहा, यह रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए और स्टेशनों पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए उठाया गया एक अस्थायी उपाय है।

Advertisement