प्रेस क्लब अध्यक्ष मार्कण्डेय ने गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए दिया सामान और 51000 रूपया

315

गोरखपुर। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी ने एक निर्धन और असहाय परिवार की बेटी की शादी के लिए जरूरत का सामान और 51000 रुपये देकर परिवार की मदद की है।

Advertisement

आपको बता दें कि जिस लड़की की शादी होनी है उसके पिता के आंख की रोशनी चली गयी है, परिवार इस दुःख को झेल रहा था और परेशान था कि आखिर बेटी की शादी कैसे होगी। इसकी सूचना जब मार्कण्डेय मणि को लगी तो उन्होंने परिवार की तत्काल मदद की।

मार्कण्डेय मणि ने परिवार की जो मदद की उससे परिवार वालों ने उन्हें शुक्रिया कहा और बताया कि भगवान के रूप में आज भी धरती पर आप जैसे लोग मौजूद हैं।