“संसार को चिंतामुक्त करेगी राजलनीति–5”
बेस्ट सेलिंग लेखक राजल की अगली पुस्तक “राजलनीति स्ट्रेस मैनेजमेंट” जल्द ही हिंदी,अंग्रेज़ी और बांग्ला में प्रकाशित होगी । इसे देश की अग्रणी प्रकाशन कम्पनी डायमंड बुक्स द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है।
राजलनीति स्ट्रेस मैनेजमेंट का विषय है की किस प्रकार चिंताओं को न्यूनतम और ख़ुशियों को अधिकतम किया जाए।
राजल बताते हैं की “पिछले 2 सालों में कोरोना नामक महामारी ने पूरे संसार को हिला कर रख दिया है,चाहे व्यापार हो,शिक्षा का क्षेत्र हो या कोई और क्षेत्र हो इसने सभी को बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है और इस कारण संसार में आज चिंता की मात्रा इतनी ज़्यादा बढ़ गयी है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती और इस मुश्किल दौर में हम कैसे अपनी चिंताओं को कैसे कम कर सकते हैं इसी उद्देश्य से यह पुस्तक लिखी गयी है” ।
राजल इससे पहले राजलनीति नामक श्रृंखला में चार पुस्तकें लिख चुकें हैं जो बहुत सफल रहीं,राजलनीति टाइम मैनेजमेंट बेस्ट सेलर रही और टाइम मैनेजमेंट विषय पर किसी भी भारतीय लेखक की पुस्तकों का इतनी भाषाओं में अनुवाद नहीं हुआ जितना की राजल की पुस्तक राजलनीति टाइम मैनेजमेंट का हुआ।