आधी रात को गर्लफ्रेंड की जिद पर ताला तोड़कर चुराई 20 हजार की चॉकलेट, पुलिस ने भेजा जेल

471
Advertisement

राजस्थान के चित्रकूट नगर के एक प्रेमी की ऐसी कहानी सामने आई है जिसकी करतूत जानकर सब हैरान हैं।

Advertisement

कहते हैं कि प्यार जो ना कराएं अगर आपको यकीन नहीं है तो चित्रकूट की इस कहानी को ही देखिए।

दरअसल अविनाश नामक युवक देर रात अपनी गर्लफ्रेंड की चॉकलेट खाने की जिद को पूरा करने के लिए कुछऐसा कर बैठा कि अब वह जेल की हवा खा रहा है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार युवक की गर्लफ्रेंड ने देर रात चॉकलेट खाने की जिद कर डाली। अब युवक के लिए संकट खड़ा हो गया क्योंकि अगर चॉकलेट नहीं दिला पाए तो ब्रेकअप की धमकी भी गर्लफ्रेंड की तरफ से दी गई थी।

जिसे पूरा करने के लिए अविनाश ने रात में सड़क पर दुकान तलाशने लगा लेकिन जब उसे निराशा हाथ लगी तो उसने दुकान का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये की चॉकलेट चुरा ली।

700 चॉकलेट चोरी, पुलिस ने 695 किए जब्त
दुकानदार के अनुसार उसके 700 चॉकलेट चोरी हुए हैं। अविनाश चित्रकूट नगर का ही रहने वाला है।

Advertisement

उसे इस फ्रिज के दुकान में रखे होने की भी पहले से जानकारी थी। पुलिस ने चॉकलेट जब्त की तो उसकी संख्या पांच कम मिली।

सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ा
फ्रीज में 5 रुपए से लेकर 300 रुपए तक की करीब 700 चॉकलेट थी, जाे चाेरी हाे गईं। आरोपियों ने दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया।

Advertisement

Advertisement