गर्लफ्रेंड की शिकायत पर दूल्हे को बारात से ही थाने उठा लाए पुलिस, नहीं मिले पुख्ता सबूत

440
Advertisement

गोरखपुर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव से दूल्हे को पुलिस थाने उठा लाई। युवक पर बगल के गांव की एक दूसरे समुदाय की युवती ने आरोप लगाया है कि वह उसके साथ पहले ही शादी कर चुका है।

Advertisement

पुलिस दूल्हा व युवती से थाने में पूछताछ कर रही है। हालांकि युवती अपने बयान से बदल गई है। उसका कहना है कि युवक ने उसके साथ शादी नहीं की, लेकिन शादी का झांसा दिया है।

पुलिस का कहना है कि मामले का जब तक फैसला नहीं हो जाता, युवक की शादी नहीं हो सकती है।

Advertisement

संतकबीरनगर जिले के महुली थाने के एक गांव में युवक का निकाह होने वाला था। शाम को गांव से उसकी बरात निकल रही थी।

इसी दौरान पीआरवी (पुलिस रेस्पांस व्हीकल) की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया। वह उसे लेकर थाने पर चली आई।

पुलिस युवक से पूछताछ कर ही रही थी कि वहां बारात के लोग भी पहुंच गए। इससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। किसी तरह से पुलिस ने उन्हें शांत किया।

Advertisement

बाद में पूछताछ के लिए युवती को भी थाने लाया गया। वहां युवती ने बताया कि उसकी युवक से शादी नहीं हुई है, लेकिन वह उसे शादी का झांसा देता रहा है। पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है।

पुलिस का कहना कि मामले का निस्तारण होने के बाद ही युवक की शादी हो सकेगी। दूल्हे के ना पहुंचने से लड़की पक्ष के लोगों में भी नाराजगी देखी जा रही है।

थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि युवती ने यूपी 112 पर शिकायत की थी। दोनों से पूछताछ चल रही है। अभी तक युवती ने कोई तहरीर नहीं दी है।

Advertisement
Advertisement