प्लीज! गोरखपुर की रहने वाली नीलम जी मदद करें, परिवार इलाज कराने में असमर्थ है

723
Advertisement

गोरखपुर। गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र की रहने वाली नीलम कुशवाहा जिनकी उम्र 43 साल है वो बहुत ज्यादा बीमार हैं। परिवार उनका इलाज कराने में असमर्थ है, इसीलिए परिजन लोगों की थोड़ी थोड़ी मदद चाहते हैं जिससे नीलम जी ठीक हो जाएं।

Advertisement

नीलम कुशवाहा की बेटी ज्योति कुशवाहा ने लोगों से अपनी मां की इलाज के लिए मदद मांगा है। ज्योति अपनी मां की इलाज के लिए फंड इकट्ठा कर रही हैं क्योंकि इलाज में लाखों रुपए का खर्च होना है और ये खर्चा करने में परिवार असमर्थ है।

गोरखपुर लाइव से बातचीत में ज्योति कुशवाहा ने बताया कि उसकी माँ की किडनी 80 प्रतिशत खराब हो चुकी है। उनकी मां अपने जीवन के लिए लड़ रही है और उन्हें बचाने के लिए आपके समर्थन की आवश्यकता है।

Advertisement

परिवार ने इलाज के लिए आवश्यक कुल राशि एकत्र करने के लिए सब किया है, लेकिन अभी भी सभी चिकित्सा खर्चों के लिए 10,00,000 (10 लाख) रुपये की आवश्यकता है।

जैसा कि आवश्यक राशि बहुत बड़ी है, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया उपचार के लिए योगदान करें और मां की जीवन को बचाएं।

गोरखपुर लाइव भी आपसे अपील करता है कि प्लीज परिवार की मदद करें, नीलम जी की मदद करें जिससे उनका इलाज अच्छे से हो सके और उनकी जान बच जाए।

Advertisement

आप मदद करने और ज्यादा जानकारी के लिए उनके परिवार से संपर्क कर सकते हैं उनका नंबर है:
6392 172 533, 9651588909

Advertisement