पहले से लेट लतीफी के शिकार DDU यूनिवर्सिटी वीसी का नया आदेश, 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाए सभी परीक्षायें

196
ddu gorakhpur univerity
ddu gorakhpur univerity
Advertisement

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह की अध्यक्षता में सभी संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष की बैठक प्रशासनिक भवन के कमेटी रूम में सम्पन्न हुई।

Advertisement

बैठक में सीबीसीएस सिस्टम में परीक्षाओं के समय से संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई तथा यह तय किया गया कि पिछले शैक्षणिक सत्र में अपनाए गए फॉरमेट के अनुरूप ही परीक्षा तथा मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाएगा।

कुलपति ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप लागू सीबीसीएस सेमेस्टर सिस्टम में समय से परीक्षा करवाना तथा परिणाम घोषित करना सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि परीक्षाओं का स्वरूप बदल गया है। अब एक सेमेस्टर में आंतरिक मूल्यांकन, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट, फील्ड वर्क, मिड टर्म, तथा एन्ड टर्म परीक्षा करवाना है।

Advertisement

ऐसे में समय पर सभी परीक्षा करवाना एक आवश्यकता है, अन्यथा सेमेस्टर समय पर खत्म नहीं हो पायेगा और फिर उसे जीरो सेमेस्टर भी घोषित करना पड़ सकता है। बैठक में तय किया गया कि वर्तमान सेमेस्टर का एन्ड टर्म परीक्षा करा कर सभी मार्क्स 31 दिसंबर तक अपलोड कर दिए जाएं। जिससे अगला सेमेस्टर 1 जनवरी से प्रारंभ हो सके।
बैठक में कुलपति ने परास्नातक पाठ्यक्रम में माइनर ओपन इलेक्टिव कोर्स के सुचारू संचालन पर भी चर्चा की।

Advertisement