पहले से लेट लतीफी के शिकार DDU यूनिवर्सिटी वीसी का नया आदेश, 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाए सभी परीक्षायें
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह की अध्यक्षता में सभी संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष की बैठक प्रशासनिक भवन के कमेटी रूम में सम्पन्न हुई।
बैठक में सीबीसीएस सिस्टम में परीक्षाओं के समय से संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई तथा यह तय किया गया कि पिछले शैक्षणिक सत्र में अपनाए गए फॉरमेट के अनुरूप ही परीक्षा तथा मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाएगा।
कुलपति ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप लागू सीबीसीएस सेमेस्टर सिस्टम में समय से परीक्षा करवाना तथा परिणाम घोषित करना सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि परीक्षाओं का स्वरूप बदल गया है। अब एक सेमेस्टर में आंतरिक मूल्यांकन, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट, फील्ड वर्क, मिड टर्म, तथा एन्ड टर्म परीक्षा करवाना है।