गोरखनाथ मंदिर हमले का आरोपी मुर्तजा के कई कनेक्शन, जांच एजेंसी भी हैरान

195

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर जानलेवा हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जांच एजेंसी ने मुर्तजा को लेकर जांच और तेज कर दी है। मुर्तजा अब्बासी जिहाद की नर्सरी तैयार कर रहा था। मुर्तजा ने कई बैंक खातों में रुपये भेजकर फंडिंग मुहैया कराई थी। नेपाल के बैंक खातों के जरिए करीब आठ लाख रुपये सीरिया के अलग-अलग बैंक खातों में भेजे गए हैं।

Advertisement

मुर्तजा ने डालर से विदेशी सिम खरीदा था, जिसका इस्तेमाल वह प्रतिबंधित वेबसाइट्स को सर्च करने में किया करता था। मुर्तजा के पास से नेपाली करेंसी के साथ डॉलर भी मिला है। वहीं, पुलिस अहमद मुर्तजा अब्बासी को मंगलवार सुबह सिद्धार्थनगर के अलीगढ़वा ले गई थी। मुर्तजा ने बताया कि उसने धारदार हथियार बांका यहीं से खरीदा था, लेकिन दुकानदार ने इससे इनकार किया है।

जांच एजेंसी एटीएस को मुर्तजा का पासपोर्ट भी मिल गया है। पासपोर्ट की जांच में पता चला है कि उसने कुछ महीने पहले ही दुबई की यात्रा भी की है। दुबई वह धार्मिक यात्रा पर गया था। असल में किससे मिलने और क्यों गया था। इसकी जांच अभी जारी है। पासपोर्ट का पता मुंबई वाले फ्लैट का ही है। नियमानुसार, पासपोर्ट निरस्त हो जाना चाहिए था, चूंकि वह कुछ साल से वहां पर नहीं रहता था। 

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था अभेद होगी। मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर आधुनिक असलहों से लैस पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। सभी बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर ड्यूटी करेंगे। अब मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही वाहन और सामानों की चेकिंग होगी, इसके बाद ही किसी को प्रवेश मिल सकेगा। उधर, सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए नया प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसमें कमांडो की भी ड्यूटी शामिल की गई है।

साभार: अमर उजाला