जिला अस्पताल लाया गया गोरखनाथ मंदिर हमले का आरोपी मुर्तजा, डॉक्टर ने की ड्रेसिंग

473

गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा को शनिवार को पुलिस जेल से जिला अस्पताल लेकर आई। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी ड्रेसिंग की। घाव में काफी सुधार की बात डॉक्टरों ने बताई है साथ ही एक और ड्रेसिंग की सलाह दी है।

Advertisement

तीन दिन पहले जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने मुर्तजा के हाथ का ऑपरेशन किया था। गोरखनाथ मंदिर पर हमले के दौरान उसका हाथ की हड्डी टूट गई थी। यह ऑपरेशन ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ अंबुज श्रीवास्तव और डॉ राकेश कुमार ने किया था। ऑपरेशन के दौरान हड्डियों को जोड़ने के लिए वायरिंग की गई है। ऑपरेशन के तीन दिन बाद मुर्तजा की पहली ड्रेसिंग शनिवार को हुई है। 

ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक डॉ राकेश कुमार ने खुद ड्रेसिंग कर टांकों को देखा। बताया कि  घाव तेजी से सूख रहा है। टांके सही से लगे हैं।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ अंबुज श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन सही से हुआ है। मरीज की रिकवरी अच्छी है। उसकी पहली ड्रेसिंग की गई है। एक बार और ड्रेसिंग की जरूरत पड़ेगी। उसके बाद टांके काट दिए जाएंगे। ड्रेसिंग के बाद पुलिस उसे लेकर जेल चली गई।