सांसद रवि किशन ने गोरखपुर के सहजनवा स्टेशन पर ग्वालियर बरौनी ट्रेन के ठहराव का किया उद्घाटन,बोले- मोदी योगी राज्य मे निरंतर हो रहा सुविधाओं का विकास

178
Advertisement

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने रविवार को रेलवे स्टेशन सहजनवां पर ग्वालियर बरौनी ट्रेन के ठहराव का उद्घाटन किया। सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है। गोरखपुर में लगातर रेल सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।

Advertisement

सांसद रवि किशन ने कहा कि सहजनवां स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव से अब यहां के स्थानीय लोगों को इसे पकड़ने के लिए ज्यादा दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। इन स्टेशनों पर अब यात्रियों को लखनऊ सहित अन्य स्टेशनों की यात्रा में सुविधा होगी।

सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने ऐतिहासिक विकास किया है। आज भारत विश्व का नेतृत्व कर रहा है। देश में रेलवे लगातार यात्रियों को बेहतर सुविधा उलब्ध करा रहा है। आज वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को कम समय में अधिक से अधिक दूरी तय करा रही है। इसके साथ ही स्टेशनो पुनर्निर्माण किया जा रहा है।

Advertisement

सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण की आधारशीला रखी थी उसका भी कार्य तेजी से चल रहा है। गोरखपुर रेलवे स्टेशनन की जल्द ही विश्व में अपनी अलग पहचान होगी।

भारतीय रेलवे देश की जीवन रेखा है, जिससे करोड़ों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल का चैमुखी विकास हो रहा है, जिससे यात्रीयों को काफी सुविधा महसूस हो रही है। आज यात्रियों को वर्ल्ड क्लास रेल यात्रा की अनुभूति हो रही है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री, रेल मंत्री व सीएम योगी के प्रति आभार प्रकट करता हूूं।


इस अवसर पर प्रदीप शुक्ल (विधायक सहजनवा), विपिन सिंह (विधायक गोरखपुर ग्रामीण), जीएम सिंह (नगर पंचायत प्रतिनिधि सहजनवा), युधिष्ठिर सिंह (जिलाध्यक्ष भाजपा) मंडल अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला मंडल अध्यक्ष उनवल राम प्रकाश चौरसिया मंडल अध्यक्ष पिपरौली धर्मराज , सुनील निगम, शिव चरण सहित रेलवे विभाग के अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आम जनमानस की उपस्थिति रही।

Advertisement
Advertisement