गोरखपुर के वी-पार्क में शूटिंग से पहले सांसद रवि किशन ने की सफाई

633

सीएम योगी के आह्वान पर स्वच्छता
संदेश को घर घर पंहुचाना मेरी प्राथमिकता :रवि किशन

Advertisement

मेयर सीताराम जायसवाल ने नारियल तोड़ शूटिंग का किया शुभारम्भ।

गोरखपुर। गुरूवार को वी पार्क मोहद्दिपुर में क्राइम स्टॉप की शूटिंग करने पहुंचे सांसद रवि किशन ने जब वहाँ गंदगी देखी तो शूटिंग के दौरान सफाई करने लगे।

सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता संदेश को घर घर पहुँचाना मेरी प्राथमिकता है।

सांसद रवि किशन ने वी पार्क में गंदगी देख सफाई करने के पश्चात इसके कारणों को जानने के वी पार्क के प्रबंधक विजय प्रकाश शुक्ला से बात की।

प्रबंधक ने बताया कि यहाँ जो लोग आते है वो सफाई का बिल्क़ुल ध्यान नहीं रखते ।जहां हुआ वहीं कप,ग्लास ,प्लेट और अन्य अपशिष्ट पदार्थ गिरा देते है।