उरुवा थाने पर पीस कमेटी की बैठक, सभी ने की शांति की अपील

559

गोरखपुर। उरूवा बाजार थाना परिसर में बृहस्पतिवार को सीएए व एनआरसी के मुद्दे को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में इस विषय पर हिन्दू व मुस्लिम वर्ग के लोगों ने खुल कर अपने विचार व्यक्त किया।सभी लोगों ने इस विषय पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की बात कही।

Advertisement

बैठक की अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त थानाध्यक्ष बदरुद्दीन खान ने कहा कि सीएए व एनआरसी से देश की जनता को कोई नुकसान नहीं है।अफवाहों पर कतई ध्यान न दें।कहीं भी उपद्रवी या अफवाह फैलाने वाले दिखे तो इसकी तत्काल सूचना स्थानीय थाने पर दें।अफवाह फैलाने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा।उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया।

मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय लोगों में राजकुमार सिंह,आजम शेख,पप्पू शेख,अनिल अग्रहरि,कय्यूम प्रधान,शादाब प्रधान,संजय यादव प्रधान,अशोक चौहान आदि ने कहा कि क्षेत्र में उक्त मुद्दे को लेकर क्षेत्र में कहीं कोई समस्या नहीं है।लोगों ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि शांति व्यवस्था में भरपूर सहयोग करेंगे।
एसआई अजीत यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।