महराजगंज: बच्चों के विवाद में पीट पीटकर महिला की हत्या

456

महराजगंज। जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ी चौबे में खेलते समय बच्चों से शुरू विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला को पीट पीट कर मार डाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Advertisement

मिली खबर के अनुसार कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ी चौबे में आज दोपहर लगभग 12 बजे बच्चों के बीच आपसी कहासुनी हो गयी।

धीरे धीरे कहासुनी बड़े विवाद में बदल गयी। जिसमें एक परिवार ने मिलकर 45 वर्षीय सैरुन पत्नी मुक़ददीम को मार -पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

घायल महिला को लेकर परिजन सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

मृतका के पति मुकद्दर ने बताया कि वह मनरेगा की मजदूरी करने गया था। जब विवाद की जानकारी मिली तो घर पहुचा लेकिन तब तक पत्नी को की पीट – पीटकर हत्या कर दी गई थी।

इस घटना की जानकारी मिलते ही कोठीभार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है ।