Home उत्तर प्रदेश फरवरी में खुल जाएगा कौवाबाग अंडरपास, लोगों को जाम से मिलेगी निजात

फरवरी में खुल जाएगा कौवाबाग अंडरपास, लोगों को जाम से मिलेगी निजात

गोरखपुर। मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर के लोगों को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है जिससे उन्हें जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। शहर में जाम की समस्‍या काफी हद तक दूर हाने जा रही है। कौवाबाग अंडरपास फरवरी में खुलने जा रहा है। इसके खुल जाने से अाधे शहर की बड़ी समस्‍या का समाधान हो जाएगा। उधर, धर्मशाला ओवरब्रिज के नीचे का क्षतिग्रस्‍त हिस्‍से की मरम्‍मत होने के बाद उसकाे यातायात के लिए खोल दिया गया है।

फरवरी में खुल जाएगा कौवाबाग अंडरपास: बहुप्रतीक्षित कौवाबाग फरवरी में आम जनता के लिए खुल जाएगा। इंजीनियरों ने क्रासिंग पर रेल लाइन के नीचे लगभग 43 मीटर लंबा बाक्स सेट कर दिए हैं। दक्षिणी एप्रोच मार्ग और शेड लगभग बनकर तैयार हैं। उत्तर की तरफ भी जोरशोर से कार्य चल रहा है। जनवरी तक एप्रोच मार्ग के कार्य भी पूरे कर लिए जाएंगे।

एप्रोच मार्ग पर अति आधुनिक शेड लगाने का कार्य जारी है। शेड लग जाने से अंदर अंधेरा नहीं होगा, बारिश का पानी भी जमा नहीं होगा। वैसे पानी निकासी के लिए दो बड़े पंप लगाए जाएंगे। एप्रोच मार्ग के बाहरी तरफ पौधे लगाए जा रहे हैं, ताकि आसपास हरियाली बनी रहे। 

Exit mobile version