होली होगी मंगलमय, रेलवे ने की तैयारी

554

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से आनंदविहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। सीपीआरओ ने बताया कि 05015 गोरखपुर आनंदविहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन छह व 11 मार्च को गोरखपुर से दोपहर तीन बजे चलकर खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा होकर लखनऊ पहुंचेगी।

Advertisement

यहां से रात 8.40 बजे चलकर अगली शाम छह बजे आनंदविहार पहुंचेगी। वापसी में 05016 आनंदविहार टर्मिनस स्पेशल सात व 12 मार्च को आनंदविहार से रात आठ बजे चलकर शाम 6.25 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर रात 11.40 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी।

ट्रेन में जनरल के छह, स्लीपर के आठ, थर्ड एसी के तीन, सेकेंड एसी का एक कोच होगा। वहीं दूसरी ओर छपरा से दिल्ली के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलेगी। 05101 छपरा दिल्ली स्पेशल आठ व 15 मार्च को छपरा से शाम चार बजे चलकर बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज होते हुए देर रात 2.35 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

यहां चलकर दोपहर 12.40 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। वापसी में 05102 दिल्ली छपरा स्पेशल ट्रेन नौ व 16 मार्च को दिल्ली से दोपहर दो बजे चलकर रात 12.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी।