नौतनवा के विष्णुपुरी काली मन्दिर पर भण्डारे का किया गया आयोजन

381
Advertisement

महराजगंज। नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने माता काली से आशीर्वाद प्राप्त किया और भण्डारे में आये सभी साधू-महात्माओं के बीच बैठकर पूजा-पाठ करने हेतू प्रयोग में आने वाले पात्र चटाई वितरित किया और सभी महान विभूतियों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री खान ने अपने सम्बोधन में कहा कि “माता काली के दरबार मे आकर जो दिली सुकून मिलता है उससे मन व चित में सदाविचार अपनी जगह बनाता चला जाता है अन्य विचारों के लिए उसमें कोई जगह शेष नही बचती है।

Advertisement

इस अवसर पर शाहनवाज खान,धीरेन्द्र सागर, खुर्शेद आलम,प्रमोद पाठक,बाबा चेतन दास, रामकेवल, शनिचरा देवी,परमेश्वर यादव,प्रमोद कुमार,मल्हर यादव, सत्य प्रकाश के अलावा महात्मा व साधू गण उपस्थित रहे।। नौतनवा से सुनील कुमार प्रजापति की रिपोर्ट

Advertisement

Advertisement