गोरखपुर में 24 को भारी बारिश की चेतावनी, गरज के साथ पड़ सकते हैं ओले

885

गोरखपुर। पूरा देश जिस जिस अम्फान तूफान के चर्चे हैं वो अम्फान गोरखपुर में कुछ खास असर नहीं दिखायेगा।इस तूफान का असर ज्यादा से ज्यादा बिहार तक ही सीमित रहेगा और यह असम होते हुए मेघालय की ओर से चला जाएगा।

Advertisement

हालांकि गोराखपुर के तापमान में जरूर गिरावट हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ 22 मई एक सिस्टम सक्रिय होने से 24 मई को पूरे पूर्वी उत्तर भारत में गरज के साथ बारिश की संभावना है।

बुधवार को बंगाल की खाड़ी से उठने वाला चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल, उत्तरी उड़ीसा, झारखंड, बिहार होते हुए असम और मेघालय की ओर चला जाएगा। इस वजह से इसका असर गोरखपुर समेत पूर्वांचल में नहीं होगा।

लेकिन इसके बाद इसकी वजह से वातावरण में फिर काफी नमी बनेगी और 22 मई को बंगाल की खाड़ी में एक पश्चिमी दबाव का क्षेत्र बनेगा। जिसकी वजह से 23 और 24 मई को गोरखपुर समेत आसपास के इलाकों में होगा।

मौसम वैज्ञानिकों ने दी जानकारी

इसके अलावा बुधवार को गोरखपुर एवं आसपास के इलाकों में स्थानीय वजहों से मौसम में बदलाव की संभावना है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से जहां सुबह पुरवा तो दोपहर बाद पछुवा हवा चल रही थी, लेकिन मंगलवार को पूरे दिन पुरवा हवा चली।

इसकी वजह से वातावरण में नमी काफी बढ़ गई और बादल छाए रहे। नेपाल के तराई इलाकों में कुछ बूंदाबांदी भी हुई। बुधवार को गोरखपुर एवं आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।