गोरखपुर : घर बैठे बच्चे की सेहत की स्थिति जानिए साथ में सर्टिफिकेट पाइए

365

गोरखपुर। बच्चे की सेहत की स्थिति अभिभावक अब घर बैठे खुद ही जान सकेंगे। इतना ही नहीं बच्चे की सेहत से संबंधित सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा।

Advertisement

इसके लिए अभिभावकों को स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करना होगा। जिले में 21 मार्च से चार अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जायेगा।

इसके पहले चरण में 27 मार्च तक यह प्रतिस्पर्धा आयोजित होगी। इसमें उन बच्चों की भी प्रतिभागिता हो सकेगी जो स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र नहीं जाते हैं।

जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने इस स्पर्धा के आयोजन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भी जारी किया है।

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रतिस्पर्धा ग्रामीण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र के अलावा सेल्फ मोड पर भी आयोजित होगी जिसमें छह वर्ष तक के सभी बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं।

बच्चों की लंबाई, ऊंचाई और वजन की माप पोषण ट्रैकर एप में भरी जाएगी जिसके आधार पर स्वतः प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा।