प्रशासन की फिर बड़ी लापरवाही, नेगेटिव मरीज़ को 4 दिन कोरोना वार्ड में किया भर्ती

495

गोरखपुर। जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज की लापरवाही एक बार और निकल कर सामने आई हैं। गोरखपुर के चरगांवा के करीम नगर एक कि एक कॉरोना नेगेटिव महिला को पॉजिटिव बता कर भर्ती कर दिया गया, महिला के घर के आसपास के क्षेत्र को सील भी कर दिया गया।

Advertisement

4 दिन तक महिला को कोराना वार्ड में रखा गया। 4 दिन बाद आज बताया गया कि महिला का रिपोर्ट नेगेटिव था। गलती से किसी और मरीज़ के साथ रिपोर्ट एक्सचेंज होने की वजह से महिला को पॉजिटिव बता दिया गया था।

गोरखपुर के चारगंवा के पास करीमनगर की महिला की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी, उन्हें चेस्ट में और पीठ में दर्द की शिकायत थी। महिला को हल्का फीवर भी था। परिवार के लोगों उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में ले गए तो वहां पर पहले कोरोना जांच कराने की बात कही गई। 2-3 प्राइवेट अस्पतालों में दिखाने के बाद सभी ने जब पहले कारोना टेस्ट रिपोर्ट की मांग की तो परिवार ने महिला को सीधे मेडिकल कॉलेज में दिखाना ठीक समझा।

महिला को 25 जून को मेडिकल कॉलेज में दिखाया गया तो उन्हें सस्पेक्ट मानते हुए भर्ती कर लिया गया और कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। तीसरे दिन यानी 27 जून को दोपहर 12 बजे महिला कर लड़के के पास कॉल करके बताया गया कि आपके माताजी का टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाएगा। जिला प्रशासन की तरफ से जारी लिस्ट में भी करीमनगर में महिला को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की बात कही गयी।

पॉजिटिव रिपोर्ट आने की सूचना के बाद करीमनगर में हड़कंप मच गया। 27 जून को ही दोपहर 2 बजे आनन-फानन में लेखपाल और पुलिस विभाग द्वारा मिलकर करीमनगर में महिला के घर के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया।

महिला के घर के आसपास को सील करते कर्मचारी

बताते हैं कि महिला के घर के पास दूध का बड़े पैमाने पर व्यवसाय होता है। मोहल्ला सील होने की वजह से सब का कामकाज ठप हो गया। जितने लोग वहां से दूध लेकर जाते थे सबकी धड़कने बढ़ने लगीं।