लखनऊ की ज्‍योतिमा सिंह के नाम पर महराजगंज में नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्‍त

596

महराजगंज। परतावल ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही की प्रधानाध्यापिका ज्योतिमा सिंह जो लखनऊ में तैनात ज्‍योतिमा के नाम और सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी थी। एसटीएफ के जांच रिपोर्ट पर बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है और उनके खिलाफ बीईओ परतावल ने श्यामदेउरवा थाने में केस भी दर्ज करा दिया है।

Advertisement

आपको बतादे कि प्रधानाध्यापिका ज्योतिमा सिंह गोंडा जिले से ट्रांसफर होकर महराजगंज में आई थीं। मौजूदा समय में वह रुद्रपुर भलुही में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थीं। श्यामदेउरवा थाने में दर्ज कराए गए प्राथमिकी के मुताबिक ज्योतिमा सिंह की प्रथम नियुक्ति गोंडा जिले में हुई थी। नियुक्ति में स्थायी पता उरईपुर नरायनपुर मुरादाबाद अंकित है। एसटीएफ लखनऊ ने पता और शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कराई थी।

वही ज्योतिमा सिंह के नाम-पता और शैक्षिक प्रमाण पत्र पर लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धन्धरा में भी एक ज्योतिमा सिंह प्रधानाध्यापिका पद पर तैनात हैं। लखनऊ के ज्योतिमा सिंह की शिकायत पर ही एसटीएफ ने जांच की थी।

इसके जांच रिपोर्ट पर बीएसए महराजगंज जगदीश प्रसाद शुक्ला ने परतावल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही की प्रधानाध्यापिका ज्योतिमा सिंह को बीते चार फरवरी को ही नोटिस जारी कर सभी शैक्षणिक व स्थाई पता के अलावा पैनकार्ड, आधार कार्ड के साथ बीएसए कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया था, लेकिन वह जांच के लिए उपस्थित नहीं हुई।

इस आधार पर बीएसए ने परतावल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात ज्योतिमा सिंह को दूसरे के शैक्षिक अंक पत्र और प्रमाण पत्र के आधार पर गोंडा से फर्जी ढंग से महराजगंज स्थानांतरण कराकर नौकरी करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया।

इस संबंध में परतावल के खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुन्दर पटेल ने बताया कि बीएसए के निर्देश पर बर्खास्त प्रधानाध्यापिका ज्योतिमा सिंह के खिलाफ श्यामदेउरवा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।