खुशखबरी: अक्टूबर से करिये गोरखपुर-टू-लखनऊ की हवाई यात्रा

572

गोरखपुर। गोरखपुर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है, अब वो लखनऊ तक की हवाई यात्रा कर सकेंगे जल्द ही इसकी सेवा शुरू कर दी जाएगी। गोरखपुर से लखनऊ के लिए पहली विमान सेवा 25 अक्टूबर से शुरू होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ और गोरखपुर के बीच एयर इंडिया की पहली विमान सेवा 25 अक्तूबर से शुरू हो रही है।

Advertisement

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। गोरखपुर से नई दिल्ली जाने वाला एयर इंडिया का 72 सीट वाला विमान ही रोजाना लखनऊ के लिए भी उड़ान भरेगा।

शेड्यूल के हिसाब से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट गोरखपुर से दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरेगी और एक घंटे में 3:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय उड़ान स्कीम के तहत लखनऊ का किराया 2500 रुपये निर्धारित रहेगा।